कोलकाता नाइटराइडर्स का सुपरमैन कौन शाहरुख ने किसे बताया केकेआर का जय-वीरू

IPL 2024: वेस्टइंडीज के सुनील नरेन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यही कारण है कि केकेआर के मालिक शाहरूख खान उन्हें ‘सुपरमैन’ मानते हैं.

कोलकाता नाइटराइडर्स का सुपरमैन कौन शाहरुख ने किसे बताया केकेआर का जय-वीरू
मुंबई. वेस्टइंडीज के सुनील नरेन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यही कारण है कि केकेआर के मालिक शाहरूख खान उन्हें ‘सुपरमैन’ मानते हैं. शाहरुख ने नरेन को ‘सुपरमैन’ करार देते हुए टीम की सफलता की असली ऊर्जा बताया. केकेआर आईपीएल की अंकतालिका में फिलहाल दूसरे स्थान पर है. सुनील नरेन ने अब तक इस सत्र में एक शतक और दो अर्धशतक के अलावा दर्जन भर चटकाए हैं. शाहरुख खान ने स्टार स्पोटर्स के ‘नाइट क्लब प्रेजेंट्स किंग खान रूल्स’ पर कहा, ‘हम अपने घर में उसे सुपरमैन बुलाते हैं. मैदान पर वह बॉस है. बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेटकीपर, फील्डर. वह सबकुछ है.’ केकेआर की 2012 और 2014 में खिताबी जीत में सुनील नरेन ने 21 और 24 विकेट लिए थे. नरेन के प्रदर्शन में गौतम गंभीर की अहम भूमिका रही है. जब केकेआर ने खिताब जीता तब गंभीर कप्तान थे. मौजूदा सीजन में गंभीर केकेआर के मेंटोर हैं. IPL 2024 Playoffs: मुंबई इंडियंस अब भी प्लेऑफ खेल सकती है, RCB की उम्मीद भी कायम, जानें पूरा समीकरण शाहरुख खान ने कहा, ‘वे इतना ऊर्जावान हैं. हम खुशकिस्मत हैं कि हमारे पास भारतीय और विदेशी बेहतरीन खिलाड़ी हैं. सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के बिना केकेआर की कल्पना नहीं हो सकती. जब ये चोटिल होते हैं तो मुझे चिंता हो जाती है कि हम कैसे करेंगे. इतने साल से ये हमारे साथ हैं कि परिवार का हिस्सा बन गए हैं.’ अपनी हेयरस्टाइल में लगातार प्रयोग करने वाले आंद्रे रसेल को शाहरुख ने फैशनपरस्त कहा. उन्होंने कहा, ‘वे शानदार क्रिकेटर हैं. वे हमें यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल की याद दिलाते हैं. वे फैशनपरस्त भी हैं.’ आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह की गहरी दोस्ती को शोले के ‘जय वीरू’ की उपमा देते हुए शाहरुख ने कहा, ‘रिंकू और रसेल की दोस्ती जय-वीरू की तरह है. वे एक दूसरे के काफी करीब हैं और एक दूसरे की मदद भी करते हैं.’ (इनपुट भाषा) Tags: IPL 2024, KKR, Kolkata Knight Riders, Shah rukh khan, Sunil narineFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 17:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed