बच्चों को बीमारियों से बचना सिखाएंगे सेसमी स्ट्रीट के मपेट्स आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बच्चों को देंगे पोषण का ज्ञान
भारत में सेसमी स्ट्रीट मपेट्स और एबॉट ने बच्चों के लिए हेल्दी आदतें सिखाने की पहल शुरू की है, जिसमें एल्मोज वर्ल्ड डांस पार्टी, हिन्दी सामग्री भारत के आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचाई जा रही है. ये मपेट्स बच्चों को पोषणयुक्त खाना खाने के लिए प्रेरित करेंगे.