अजित पवार के प्लेन पर नहीं थी कैप्टन सुमित की ड्यूटी अंतिम वक्त पर वो बारामती हादसे के पायलट कैसे बना दिए गए
अजित पवार के प्लेन पर नहीं थी कैप्टन सुमित की ड्यूटी अंतिम वक्त पर वो बारामती हादसे के पायलट कैसे बना दिए गए
Ajit Pawar Plane Crash: बारामती विमान हादसे में एक दर्दनाक इत्तेफाक सामने आया है. दरअसल, कैप्टन सुमित कपूर उस दिन ड्यूटी पर नहीं थे. मूल पायलट के ट्रैफिक जाम में फंसने के कारण सुमित को बैकअप के तौर पर भेजा गया था. 15,000 घंटों का अनुभव रखने वाले कपूर और एनसीपी नेता अजित पवार समेत पांच लोगों की इस क्रैश में मौत हो गई. सड़क की एक मामूली देरी ने अंततः सुमित को उस मौत की उड़ान तक पहुंचा दिया.