जिस थाली में खाया उसी में छेद करने जा रहा बांग्लादेश! बिना पैसे चुकाए जलाता रहा बिजली अब भारतीय कंपनी पर ठोका केस
Adani Power vs Bangladesh : भारतीय कंपनी अडानी पॉवर लंबे समय से बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई कर रही है. अब बांग्लादेश ने कंपनी पर ज्यादा पैसे वसूलने का आरोप लगाया है और उसके खिलाफ सिंगापुर की मध्यस्थता अदालत में लंदन की लॉ फर्म को खड़ा किया है.