क्या सपेरे तोड़ देते हैं सांपों के दांत या किसी और तरीके से निकाल देते हैं विष

गठरी पर जहरीले सांप लेकर घूमने और करतब दिखाने वाले सपेरे क्या सांप के दांतों को तोड़कर उनके जहर को बेअसर कर देते हैं या किसी और तरीके से सांप के जहर को निकाल दिया जाता है.

क्या सपेरे तोड़ देते हैं सांपों के दांत या किसी और तरीके से निकाल देते हैं विष
हाइलाइट्स सांप के मुंह में बहुत से दांत होते हैं लेकिन जहर वाले दांत कुछ ही होते हैं सांप के जहर वाले दांत सुई की तरह अंदर से सुराख वाले होते हैं जिससे वेनम इंजेक्ट होता है वैसे सांप के दांत टूटने के बाद निकल आते हैं लेकिन कब तक, ये जानने वाली बात है गोल पेटी में जहरीले सांप और कोबरा को लेकर घूमने वाले सपेरे आखिर ऐसा क्या कर देते हैं उसका विष निकल जाता है और उसके काटने पर जहरीले दंश का कोई खतरा नहीं रह जाता. अगर आपने सांप के दातों को देखा हो तो ये नुकीले अंदर पाइप जैसे खोखले लेकिन मजबूत होते हैं. इन्हीं के जरिए सांप अपना विष उगलता है. तो हम आपको बताएंगे कि वाकई सांप के दांत तोड़ देने से उसका विष निकल जाता है या इसके लिए कुछ और किया जाता है. आमतौर पर धारणा ये है कि सांप को टांगकर चलने वाले सपेरे इतने होशियार होते हैं कि वो उनके दांतों को बखूबी तोड़ना जानते हैं. जब दांत नहीं रहेंगे तो सांप काट ही नहीं पाएगा और विष किसी के शरीर में इंजेक्ट नहीं होगा. सपेरे भी यही कहते पाए जाते हैं कि वो सांपों का दांत तोड़कर उनके विष को खत्म कर देते हैं. लेकिन शायद हकीकत ये नहीं है. क्या वाकई सांप का जहर दांत तोड़ने से चला जाता है वाइल्फ लाइफ एक्सपर्ट मृदुल वैभव से हमने इस बारे में बातचीत की, जो सांपों के रेस्क्यू करने का काम लंबे समय से कर रहे हैं. बहुत करीब से वो उनकी हरकतों और जीवन पर नजर रखते हैं. उन्होंने हमें जो जानकारी दी वो इससे एकदम परे थी कि सांप का जहर दांत तोड़कर खत्म किया जाता है. उन्होंने हमें एक ऐसा वाकया भी बताया कि एक बार कैसे इससे बहुत बड़ी गफलत हो गई. प्रतीकात्मक तस्वीर (image generated leonardo ai) कानूनन अपराध है सांपों को नुकसान पहुंचाना वैसे हम आपको बता दें कि सांप के दांत तोड़ना या उसको जानबूझकर मारना या नुकसान पहुंचाना अपराध है. अगर किसी व्यक्ति या समुदाय को सांपों से जुड़ी कोई समस्या है, तो उन्हें वन्यजीव अधिकारियों या प्राकृतिक जीव संरक्षण संस्थानों से संपर्क करना चाहिए. अगर आप सांप को नुकसान पहुंचाते हैं को वन्य जीव संरक्षण नियम के तहत अपराध कानूनों का सामना करेंगे. सांप का कानून मानता है संरक्षित भारतीय कानून के तहत, सांपों को संरक्षित जंगली जानवर माना जाता है. वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूचियों के तहत उन्हें संरक्षित किया गया है. इस अधिनियम के तहत, इन सांपों या उनके शरीर के अंगों या विष का अवैध शिकार करना और कब्ज़ा करना दंडनीय अपराध है. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9 के तहत, किसी जंगली जानवर को पकड़ना या पकड़ने की कोशिश करना भी अपराध माना गया है. सांप के मुंह में बहुत से दांत होते हैं लेकिन जहरीले दांत तो कुछ ही होते हैं. दांत से कई काम करता है सांप वैसे आगे चलने से पहले आपको ये भी बता दें कि सांप के दांतों के कई काम होते हैं: शिकार को पकड़ना शिकार को मारना भोजन को निगलना विष दांतों का इस्तेमाल शिकार को जहर देने में सांप का जहर एक तरह की लार होती है जो विशेष ग्रंथियों से बनती है जहर में कई तरह के प्रोटीन और एंजाइमों का मिश्रण होता है कितने होते हैं सांप के जहरीले दांत  आपको ये भी बता दें कि सांप के मुंह बहुत से दांत होते हैं लेकिन जहरीले सांपों के मुंह में दो से चार लंबे, हुकदार और नुकीले दांत होते हैं, जिन्हें विष दांत कहा जाता है. ये खोखले या पाइपनुमा होते हैं और विष की थैली से जुड़े होते हैं. जब सांप काटता है, तो विष इन दांतों के ज़रिए शरीर में प्रवेश कर जाता है. बिना जहर वाले सांपों के जबड़े पर अंग्रेज़ी के यू आकार के “U” जैसी दांतों की श्रृंखला होती है. इनमें विष दांत नहीं होते. आम तौर पर, सांपों के 100 छोटे-नुकीले दांत होते हैं, लेकिन कई सांपों में ये दांत ज़्यादा या कम भी हो सकते हैं. ये दांत चूहों या पक्षियों की तरह उन्हें अपना भोजन पकड़ने और पकड़कर रखने में मदद करते हैं. प्रतीकात्मक तस्वीर (image generated leonardo ai) हफ्ते भर में आ जाते हैं नए दांत  मृदुल वैभव का कहना है कि किसी भी सांप के दांत को तोड़ देने पर हफ्ते भर के अंदर उसके नए दांत आ जाते हैं. इसलिए ये मान लेना कि एक बार दांत टूट जाने के बाद सांप का जहर आना बंद हो जाएगा और कोई भी व्यक्ति जहर से सुरक्षित हो जाएगा, एकदम गलत है. इस चक्कर में एक युवक मारा गया वैभव ने बताया कि एक बार जयपुर में कोई नौसिखिया सपेरे ने अवैध तौर पर किसी युवक को अजगर की गलतफहमी में वाइपर बेच दिया. उससे ये बताया कि इसके दांत टूट चुके हैं, लिहाजा अब इससे कोई खतरा नहीं होगा, लेकिन हफ्तेभर के अंदर ही वाइपर के दूसरे दांत आ गए. उसे खरीदने वाला युवक मरा पाया गया. तो कैसे निकाला जाता है सांप का जहर लिहाजा सपेरे जहरीले सांपों की विषग्रंथि को निकालते हैं. इसके लिए उसके मुंह में लंबा सुआ या गर्म राख डालकर इस ग्रंथि को तोड़ दिया जाता है, जिससे सांप में जहर बनना ही बंद हो जाता है. इसके बाद सांप को वो अंडे का घोल बनाकर खाना देते हैं. जानिए कैसे टूटते और बदलते हैं सांप हकीकत ये सांप नियमित रूप से अपने दांतों को बदलते रहते हैं, जिसमें उनके नुकीले दांत भी शामिल हैं, क्योंकि दांत टूट सकते हैं, घिस सकते हैं या शिकार में फंस सकते हैं. सांप के दांत कैसे और क्यों टूटते हैं इसकी मुख्य वजहें इस तरह हैं. दांत टूटने के कारण – सांप शिकार को पकड़ने और खुद का बचाव करने के लिए अपने दांतों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे समय के साथ दांत टूट सकते हैं या खराब हो सकते हैं. भोजन करते समय दांत शिकार में फंस सकते हैं, जिससे वे टूट सकते हैं. – बार-बार काटने और चबाने की क्रिया से दांत धीरे-धीरे खराब हो सकते हैं. कैसे दांत फिर आ जाते हैं – अन्य सरीसृपों की तुलना में साँपों में एक अद्वितीय दांत बदलने वाला तंत्र होता है. – सांप ओडोन्टोक्लास्ट कोशिकाओं की क्रिया के माध्यम से पुराने दांतों को गिरा देते हैं जो दांत को अंदर से तोड़ देते हैं. – कभी-कभी पुराने दांत के गिरने से पहले एक प्रतिस्थापन दाँत अपनी जगह पर आ जाता है, जिससे अस्थायी रूप से साँप को एक तरफ 3 दांत मिल जाते हैं. Tags: Cobra snake, Snake VenomFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 08:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed