बेकाबू कंटेनर ने बाइक सवार को कुचला 1KM तक घसीटता हुआ ले गया देखकर लोगों की कांप गई रूह
बेकाबू कंटेनर ने बाइक सवार को कुचला 1KM तक घसीटता हुआ ले गया देखकर लोगों की कांप गई रूह
Speed havoc in Rajasthan: राजस्थान के जयपुर जिले में रविवार रात को एक बेकाबू कंटेनर ने ऐसा कहर बरपाया कि देखने वालों की रूह कांप उठी. इस बेकाबू कंटेनर ने पांच वाहनों को टक्कर मारने के बाद एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. बाद में उसे करीब एक किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया.
हाइलाइट्सजयपुर के विराटनगर इलाके में हुआ हादसारविवार देर रात को कंटेनर ने बरपाया कहरआक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जताया विरोध
हीरालाल सैन.
जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर से रफ्तार कहर (Speed havoc) देखने को मिला है. जयपुर जिले के विराटनगर कस्बे के बस स्टैंड के पास रविवार रात 8 बजे जयपुर-अलवर सड़क मार्ग पर शाहपुरा से अलवर की ओर जा रहे बेकाबू कंटेनर (Uncontrollable container) ने एक के बाद एक पांच वाहनों को टक्कर मार दी. इस दौरान कंटेनर ने एक बाइक सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया. उसके बाद वह बाइक सवार को करीब 1 किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने जयपुर-अलवर सड़क मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया.
हादसे की सूचना पर विराटनगर डीएसपी संजीव चौधरी और थानाप्रभारी रामसिंह यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने समझाइश कर जाम खुलवाया. इस दौरान पुलिस ने करीब 5 किलोमीटर तक कंटेनर का पीछा करके एक ट्रेलर को आड़े लगवाकर कंटेनर को पकड़ा. डीएसपी संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि शाहपुरा की ओर से आ रहे बेकाबू कंटेनर का चालक बस स्टैंड के पास सड़क किनारे खड़े दो ट्रैक्टरों समेत 5 वाहनों को टक्कर मारने के बाद अपने वाहन को तेज गति से अलवर की ओर ले गया. आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
पिता ने ही कर डाला अपनी 14 साल की बेटी की अस्मत का सौदा, 4 लाख में बेचा, खरीददार ने की दरिंदगी
Jaipur News | हजारों के झुंड में मानसागर झील पार पहुंच रहे प्रवासी पक्षी | Latest Hindi News
बहन बनी अफसर, भाइयों ने कंधे पर बैठा गांव में घुमाया, महिलाओं ने गाए मंगल गीत, जानें हेमलता के संघर्ष की कहानी
Jan Aakrosh Rally को लेकर Satish Poonia करेंगे चर्चा, 1 दिसंबर को हरी झंडी दिखाएंगे JP Nadda
Rajasthan Winter Update: मरुधरा में बढ़ने लगा सर्दी का कहर, कई जिलों में ठंड का प्रकोप | Hindi News
Jaipur Heritage Nagar Nigam में अब गुटबाजी, पार्षदों का विधायकों पर नहीं रहा भरोसा | Hindi News
Suprabhat Rajasthan | सुबह की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top News | 28 November 2022
Kota News : कोटा में किन्नरों के दो गुटों में झगड़ा, एक को बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती
बयानबाजी पर Jairam Ramesh का बड़ा बयान, कहा- "Pilot और Gehlot दोनों की Congress को जरुरत है"
Prime 25 | देखिए प्रदेश की 25 बड़ी खबरें | Big Breaking News | Top News Headlines | up24x7news.com Rajasthan राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
बाइक सवार की मौके पर ही हुई मौत
इसी दौरान कंटेनर ने बिजली ग्रिड के सामने एक बाइक सवार को भी चपेट में ले लिया. बाइक और उस पर सवार युवक कंटेनर में फंस गए. करीब 1 किलोमीटर तक वे कंटेनर के साथ घसीटते रहे. घटना में बाइक सवार विराटनगर निवासी कैलाश यादव की मौत हो गई. इसके बाद भी कंटेनर चालक नहीं रूका. पुलिस ने कंटेनर का बस स्टैंड से पीछा करना शुरू किया लेकिन वह रूका नहीं. इस पर पुलिस ने कुहाड़ा मोड़ के पास एक ट्रेलर को सड़क पर आड़ा खड़ा करके उसे रुकवाया. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर उसके चालक को पकड़ लिया है.
पुलिस वाहन को टक्कर मारने की कोशिश
घटना की सूचना पर जैसे ही पुलिस ने अपने वाहन से कंटेनर का पीछा किया तो कंटेनर चालक ने पुलिस वाहन को भी टक्कर मारने का प्रयास किया. घटना के बाद जयपुर-अलवर सड़क मार्ग पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से समझाइश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. जाम से हाइवे पर वाहनों की 2 किलोमीटर तक कतार लग गई. करीब दो घंटे तक चले विरोध-प्रदर्शन के बाद जाम खोला गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Big accident, Crime News, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 09:49 IST