आप अंडरगार्मेंट भी हाईकोर्ट के जज बिगड़े बोल CJI चंद्रचूड़ ने लगाई क्लास
कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस वेदव्यासाचार्य श्रीशानंद का कोर्ट में सुनवाई का 2 वीडियो वायरल हो रह है. एक में वह एक मुस्लिम बहुल इलाके को पाकिस्तान कहते नजर आ रहे हैं, तो दूसरे में एक महिला वकील पर अंडरगार्मेंट को लेकर विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं. बयान का वीडियो वायरल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में 5 जस्टिस का पीठ बनाकर हाईकोर्ट से सोमवार तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को मुख्य न्यायाधीश से प्रशासनिक निर्देश प्राप्त करने के बाद सर्वोच्च न्यायालय को रिपोर्ट देने की मांग की है. इस मामले पर अगली सुनवाई सोमवार को होगी. सीजेआई ने कहा, ‘सोशल मीडिया के इस युग में हम पर कड़ी नजर रख रहे हैं. अब हमें उसी के अनुसार काम करना होगा.’
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने भी जमकर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘भगवान का शुक्र है कि इस घटना की रिकॉर्डिंग मौजूद है, वरना हम इस घटना के बारे में कभी नहीं जान पाते.’ वही, एक अन्य ने लिखा है, ‘उसे (जज को) सजा मिलनी चाहिए. उसे आसानी से नहीं छोड़ा जाना चाहिए.’ एक अन्य यूजर ने जज के पक्ष में लिखा है, ‘राई का पहाड़ बनाया जा रहा है. यह कोई मुद्दा नहीं है. यह लिंगभेद का भी मुद्दा नहीं है.’
Tags: Karnataka High Court, Supreme Court