गुलाबी धंधे की अंधी कमाई का जानें सच HC को कहना पड़ा मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट पर कार्रवाई करे दिल्ली पुलिस
गुलाबी धंधे की अंधी कमाई का जानें सच HC को कहना पड़ा मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट पर कार्रवाई करे दिल्ली पुलिस
दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi HC) ने अब राजधानी में मसाज पार्लर (Massage Parlour) की आड़ में चल रहे वेश्यावृत्ति (Prostitution) के धंधे पर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को कड़े कदम उठाने का आदेश जारी किया है. कोर्ट ने इसके लिए दिल्ली पुलिस को सभी जरूरी और समुचित कार्रवाई करने को कहा है.
नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi HC) ने अब राजधानी में मसाज पार्लर (Massage Parlour) की आड़ में चल रहे वेश्यावृत्ति (Prostitution) के धंधे पर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को कड़े कदम उठाने का आदेश जारी किया है. कोर्ट ने इसके लिए दिल्ली पुलिस को सभी जरूरी और समुचित कार्रवाई करने को कहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि राजधानी दिल्ली में कितने मसाज पार्लर हैं? इन मसाज पार्लरों को लेकर आखिर क्यों दायर की गई थी हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका?
बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट में पिछले दिनों एक जनहित याचिका दायर की गई थी. इसमें आरोप लगाया कि राजधानी दिल्ली में मसाज के नाम पर बड़े पैमाने पर वेश्यावृत्ति का धंधा किया जा रहा है. ये सब दिल्ली पुलिस के नाक नीचे होता है. इस रैकेट में शामिल लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस कार्रवाई नहीं करती है.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
दिल्लीः असली CBI ने नकली CBI अफसर किया गिरफ्तार, सियासी क्नेक्शन की जांच
Trilokpuri Murder: बहू पर गलत निगाह रखता था, बेटे ने चाकू मारा... पति के 22 टुकड़े करने की आरोपी महिला का कबूलनामा
DU PG Admission 2022: डीयू के पीजी कोर्सेज में चाहिए एडमिशन, तो यहां देख लें पूरा शेड्यूल
VIDEO: मां ने बेटे के साथ मिलकर पति को मारा, फ्रिज में रखे शव के 22 टुकड़े, जानें त्रिलोकपुरी हत्याकांड की पूरी कहानी
दिल्ली: इंडियन पब्लिक स्कूल में बम की धमकी निकली गलत, पुलिस ने आनन-फानन में खाली कराया स्कूल
UP By Election: रामपुर की सियासत में नकवी लगा रहे 'खिचड़ी पंचायत', जानें इसके मायने
Exclusive: श्रद्धा के 'कातिल' आफताब पूनावाला का कितने घंटे चलेगा नार्को टेस्ट? डॉक्टर ने बताया पूरा प्रोसेस
सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार को बड़ी राहत, NGT के 50 करोड़ के जुर्माने के आदेश पर लगाई रोक
Pandav Nagar Crime News: रामलीला मैदान में आरोपियों ने फेंके शव के टुकड़े, चश्मदीदों ने किया खुलासा
नोएडाः नशे में धुत्त कार चालक ने गोलगप्पे खा रहीं 3 बहनों को रौंदा, 1 की मौत, 2 गंभीर
Pandav Nagar Murder Case: Delhi Police की Press Conference- नींद की गोली देकर आरोपियोंं ने की हत्या राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर दिल्ली पुलिस मसाज पार्लर की आड़ में चल वेश्यावृत्ति के धंधे पर नियंत्रण के लिए समुचित कार्रवाई करे- HC (Image Canva)
दिल्ली में 900 से भी ज्यादा मसाज सेंटर्स
दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सतीष चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ के सामने दिल्ली पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जब भी इससे संबंधित कोई शिकायत मिली है, उस पर सख्त कार्रवाई की गई है. इसके बाद दिल्ली पुलिस के जवाब से संतु्ष्ट कोर्ट ने याचिका का निपटारा कर दिया, लेकिन मसाज पार्लर की आड़ में चल वेश्यावृत्ति के धंधे पर नियंत्रण के लिए समुचित कार्रवाई करने का भी आदेश दिया.
क्यों इस बिजनेस पर मंदी की मार नहीं पड़ता?
गौरतलब है कि देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मसाज-स्पा सेंटरों की बहार है. सिविक एजेंसियों की मानें तो राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में करीब 900 मसाज सेंटर हैं. इन मसाज सेंटर की एक दिन की कमाई लाखों रुपये में होती है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली की जमानत पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.
मसाज सेंटरों पर सर्विस देने के ये हैं तरीकें
इन मसाज सेंटरों में फुल सर्विस देने के एवज में अश्लीलता की सारी सीमाएं लांघ दी जाती हैं. वहीं, हाफ सर्विस का मतलब भी अश्लीलता से ही होता है. अगर ग्राहक फुल सर्विस के लिए बोलता है तो उससे 3 हजार से लेकर 5 हजार रुपये तक का चार्ज किया जाता है. वहीं, हाफ सर्विस का रेट 1,500 से लेकर 2,500 रुपये के बीच रहता है. यहां पर ग्राहकों को किस लड़की या महिला से मसाज कराना है, यह च्वाइस भी मिलता है.
एक मसाज सेंटर की औसत कमाई
एक मसाज सेंटर पर औसतन प्रतिदिन 15 से 20 ग्राहक आते हैं. वहीं, इन मसाज सेंटरों पर 4 या उससे ज्यादा लड़कियां या महिलाएं काम करती हैं. एक मसाज सेंटर की हर दिन की कमाई 50 हजार से कम नहीं होती है. एक लड़की के पास प्रतिदिन औसतन 3-4 ग्राहक आते हैं. अगर राजधानी की 900 सेंटरों की इसकी तुलना की जाए तो इन मसाज सेंटरों पर रोजाना 19000 के आस-पास ग्राहक आते हैं. मसाज सेंटर पर पहुंचने वाला एक शख्स अगर 2,500 रुपये भी खर्च करता है तो सभी सेंटरों को मिला दें तो राजधानी में 8-9 करोड़ रुपये के बीच रोजाना कलेक्शन हो जाता है.
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मसाज-स्पा सेंटरों की बहार है. (प्रतीकात्मक)
ये भी पढ़ें: बिहार- UP के मरीजों को दिल्ली AIIMS में इलाज कराना हुआ और आसान, OPD कार्ड बनाने के लिए अब लाइन में लगने की जरूरत नहीं!
दिल्ली पुलिस के पूर्व ज्वाइंट सीपी एसबीएस त्यागी कहते हैं, ‘इसमें दो राय नहीं है कि इन मसाज सेंटरों पर वेश्यावृत्ति का काम होता है. इन सेंटरों पर न तो नाबालिग रखे जाते हैं और न ही उन्हें इस पेशे में जबरदस्ती धकेला जाता है. अगर नाबालिग रखने की शिकायत मिलती है तो इस पर दिल्ली पुलिस कार्रवाई करती है. ऐसा भी नहीं है कि पुलिस कुछ करती ही नहीं. दिल्ली पुलिस के बीट कांस्टेबल आए दिन इन सेंटरों की जांच करते रहते हैं. मसाज करने वाली गर्ल्स अगर बालिग होती हैं तो इसमें पुलिस का रोल कुछ नहीं होता है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: DELHI HIGH COURT, Delhi news today, Delhi police, Prostitution, Sex racketFIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 17:57 IST