पीपल्दा विधायक की बेटी के साथ फसल बीमा में धोखाधड़ी आरोपी गिरफ्तार कोर्ट ने भेजा जेल
पीपल्दा विधायक की बेटी के साथ फसल बीमा में धोखाधड़ी आरोपी गिरफ्तार कोर्ट ने भेजा जेल
Bundi News: जालसाजी करने वाले आम आदमी ही नहीं खास लोगों को भी नहीं बख्श रहे हैं. प्रधानमंत्री फसल बीमा का फर्जी क्लेम हड़पने के लिए कुछ लोगों ने विधायक की पुत्री की जमीन के ही फर्जी स्टाम्प पेपर तैयार करा लिए. ताकि रबी एवं खरीफ की फसल के लिए ढाई लाख रुपये का क्लेम सरकार से लिया जा सके.
हाइलाइट्समहिला आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, एक अन्य आरोपी की पुलिस को तलाशपीएम फसल बीमा योजना का क्लेम के लिए फसल में खराबा बताकर फर्जी दस्तावेज बनाए
बूंदी. बूंदी जिले (Bundi District) की गैंडोली थाना पुलिस ने पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा (MLA Ram Narayan Meena) की पुत्री के साथ धोखाधड़ी (Fraud) करने के मामले में जयस्थल निवासी अशोक मीणा नामक एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया है. बाद में उसे न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने के निर्देश दे दिए हैं. कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी के इस मामले में एक अन्य आरोपी को पहले ही हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी, जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार चल रहा है. पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही है.
थानाधिकारी सुरेश गुर्जर ने कार्रवाई के सबंध में बताया कि नयागांव निवासी फरियादी दिनेश मीणा ने गत वर्ष 23 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया गया था कि उसकी मौसेरी बहन निर्मला मीणा के खाते की भूमि थाना क्षेत्र के गैंडोली कला गांव में स्थित है. इस भूमि को जलौदा निवासी उर्मिला पत्नी हेमराज मीणा, कुलदीप पुत्र गिरीराज एवं जयस्थल निवासी अशोक पुत्र सत्य नारायण मीणा ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अक्टूबर 2020 से अप्रैल 2022 तक रबी एवं खरीफ की फसल के लिए ढाई लाख रुपये में ज्वारा काश्त पर लेने का फर्जी स्टाम्प पेपर तैयार करा लिया.
तांत्रिक ने विवाहिता को प्रेम जाल में फंसाया, फिर पति को कुंड में धक्का देकर रास्ते से हटाया
बीमा कंपनी में जमा करवाए फर्जी दस्तावेज
इसके साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्लेम उठाने के लिए फसल में खराबा बताकर कूटरचित फर्जी दस्तावेज दिए. बीमा कंपनी से फर्जीवाड़े की जानकारी मिलने पर 23 अप्रैल 2021 को उक्त आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी गई. पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच पड़ताल तो की गई, लेकिन पुलिस की कछुआ चाल के चलते जब तक पुलिस उन तक पहुंचती, तब तक आरोपी फरार हो गए.
एक आरोपी को जमानत, दूसरा अभी फरार
इसके बाद में आरोपियों ने हाईकोर्ट जयपुर में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की. जहां हाईकोर्ट से उर्मिला को जमानत मिल गई. शेष दो में से एक अशोक कुमार मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया. इस पर न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया. पुलिस द्वारा दूसरे आरोपी कुलदीप की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bundi, Crop Damage, Insurance Company, Rajasthan news in hindi, Rajasthan policeFIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 17:57 IST