पोंगल के रंग में रंगे PM मोदी… तमिल संस्कृति को बताया भारत की पहचान सस्टेनेबल खेती का दिया संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन के घर पोंगल की पूजा में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने गौ माता की पूजा की और तमिल भाषा व संस्कृति पर गर्व जताया. पीएम मोदी ने पोंगल को पूरे देश का त्योहार बताते हुए किसानों की मेहनत की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया. उन्होंने सस्टेनेबल खेती और युवाओं की भूमिका को अहम बताया और सभी देशवासियों को पोंगल की शुभकामनाएं दीं.