सर्दियों में हरे चारे की कमी ऐसे करें पूरी पशुओं को खिलाएं ये प्रोटीन खिलाते ही बेहने लगेगी दूध की नदियां

Animal Care Tips: सर्दियों में हरे चारे की कमी से पशुओं के दूध पर असर पड़ता है. लेकिन सही आहार देकर इस कमी को पूरा किया जा सकता है. पशु विज्ञान विशेषज्ञों के अनुसार पशुओं को ऊर्जा, प्रोटीन, खनिज और पानी का संतुलित सेवन जरूरी है. गेहूं, ज्वार, बाजरा, मक्का का दलिया, चोकर और राइस पॉलिश ऊर्जा के अच्छे स्रोत है. वहीं सरसों, मूंगफली, बिनोले, अलसी और तिल की खल प्रोटीन प्रदान करती हैं. इसके साथ खनिज मिश्रण देना भी जरूरी है. जिसमें कैल्शियम, फास्फोरस, लोहा और जस्ता जैसे तत्व होते है. पशुओं को ठंडा पानी देने से बचें और साफ, ताजा पानी पिलाएं. संतुलित आहार से पशु स्वस्थ रहते है और दूध की मात्रा कम नहीं होती.

सर्दियों में हरे चारे की कमी ऐसे करें पूरी पशुओं को खिलाएं ये प्रोटीन खिलाते ही बेहने लगेगी दूध की नदियां