मैथ टीचर की बेटी बचपन में सीखी कोडिंग JEE में 7वीं रैंक IIT में मिला एडमिशन
मैथ टीचर की बेटी बचपन में सीखी कोडिंग JEE में 7वीं रैंक IIT में मिला एडमिशन
Dwija Patel JEE Success Story: हर साल लाखों अभ्यर्थी जेईई परीक्षा देते हैं. उनमें से कुछ ही जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड में सफल होकर आईआईटी में एडमिशन ले पाते हैं. गुजरात की रहने वाली द्विजा पटेल ने जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा में गर्ल्स कैटेगरी में टॉप किया था. अब वह आईआईटी बॉम्बे से बीटेक कर रही हैं.
नई दिल्ली (Dwija Patel JEE Success Story). जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा जनवरी 2025 में होगी. जेईई मेन 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी 2024 गर्ल्स टॉपर द्विजा पटेल की सक्सेस स्टोरी से प्रेरणा ले सकते हैं (JEE Advanced Topper). जेईई एडवांस्ड 2024 में गुजरात की द्विजा पटेल ने 7वीं रैंक हासिल की थी. इस परीक्षा में उन्होंने 360 में से 332 मार्क्स स्कोर किए थे. जेईई एडवांस्ड 2024 रिजल्ट में टॉप 10 में सिर्फ द्विजा पटेल का ही नाम है.
आईआईटी जेईई टॉपर द्विजा पटेल ने जेईई मेन 2024 परीक्षा में 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए थे. उनका नाम जेईई टॉपर लिस्ट में शामिल था. जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी होने के बाद द्विजा पटेल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अच्छी रैंक की तो उम्मीद थी, लेकिन यह अंदाजा नहीं था कि वह गर्ल्स कैटेगरी की टॉपर बन जाएंगी (Dwija Patel JEE Rank). अब आईआईटी बॉम्बे से बीटेक करके द्विजा पटेल अपने पिता का सपना साकार कर रही हैं.
Dwija Patel Success Story: बचपन से कर रही हैं कोडिंग
जहां कई बच्चे मैथ विषय से घबराते हैं, वहीं द्विजा पटेल का यह पसंदीदा विषय है. उन्होंने कक्षा 9वीं और 10वीं में कोडिंग सीखी थी. कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि द्विजा पटेल ने इससे पहले ही कोडिंग सीखना शुरू कर दिया था. द्विजा के पिता धर्मेश पटेल एक स्कूल में गणित के शिक्षक हैं. द्विजा पटेल ने राजकोट के एक स्कूल से पढ़ाई कर 10वीं क्लास में 99.1 फीसदी नंबर हासिल किए थे. तब भी उनका नाम बोर्ड परीक्षा टॉपर लिस्ट में शामिल था.
यह भी पढ़ें- JEE फॉर्म में हुई यह गलती तो बुरे फंस जाएंगे आप, सुधारने का नहीं मिलेगा मौका
IIT Bombay Admission: आईआईटी में एडमिशन से पूरा हुआ सपना
जेईई एडवांस की तैयारी के लिए द्विजा ने कोटा की कोचिंग में एडमिशन लिया था. जेईई मेन परीक्षा में उन्होंने 300 में से 290 अंक हासिल किए थे. वह आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती थीं. जेईई एडवांस में टॉप करके उन्हें आईआईटी बॉम्बे से सीएसई में बीटेक करने का मौका मिल गया. वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में रिसर्च करना चाहती हैं. द्विजा पटेल के चाचा इंजीनियर हैं और उन्हीं से प्रेरित होकर वह बीटेक कर रही हैं.
JEE Main Preparation Tips: घंटों पढ़ाई कर हासिल किया मुकाम
द्विजा पटेल ने जेईई परीक्षा में टॉप करने के लिए बहुत मेहनत की. जेईई रिजल्ट जारी होने के बाद उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि वह रोजाना 12 घंटे पढ़ाई करती थीं. जेईई मेन में 58वीं रैंक हासिल करने के बाद उन्होंने तुरंत जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. इसके लिए उन्होंने खूब सैंपल पेपर सॉल्व किए. इससे जेईई एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम को समझने में काफी मदद मिली. वह कहती हैं कि जेईई में सफल होने के लिए सैंपल पेपर सॉल्व करने से बेहतर कुछ नहीं है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली NCR में कब तक बंद रहेंगे स्कूल? नए आदेश के बाद बदलेगा सिस्टम
Tags: IIT Bombay, JEE Advance, Jee main, Success StoryFIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 14:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed