समंदर में इंडियन नेवी ने फिर दिखाई शक्ति हूती के मिसाइल अटैक से जहाज को बचाया

हूती चरमपंथियों ने पनामा का झंडा लगाए एक तेल टैंकर पोत पर मिसाइल हमला कर दिया था. इसके बाद इंडियन नेवी ने तेजी से कदम उठाते हुए इस पोत की मदद के लिए पहुंची और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित की. इस पोत के 30 सदस्यीय चालक दल में 22 भारतीय नागरिक थे.

समंदर में इंडियन नेवी ने फिर दिखाई शक्ति हूती के मिसाइल अटैक से जहाज को बचाया
नई दिल्ली. समंदर में भारतीय नौसेना ने बहादुरी और ताकत की एक और मिसाल कायम की है, जिसकी दुनिया कायल हो रही है. दरअसल हूती चरमपंथियों ने पनामा का झंडा लगाए एक तेल टैंकर पोत पर मिसाइल हमला कर दिया था. इसके बाद इंडियन नेवी ने तेजी से कदम उठाते हुए इस पोत की मदद के लिए पहुंची और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित की. इस पोत के 30 सदस्यीय चालक दल में 22 भारतीय नागरिक थे. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना के विध्वंसक पोत INS कोच्चि ने 26 अप्रैल को ‘एमवी एंड्रोमेडा स्टार’ नामक टैंकर पर हमले के बाद कार्रवाई करके त्वरित सहायता की और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं. यह भी पढ़ें- ‘भारत कभी झुकेगा नहीं…’ चीन के साथ रिश्तों को लेकर क्या बोले राजनाथ सिंह, राहुल गांधी को दिया जवाब वहीं अमेरिकी मध्य कमान ने कहा कि ईरान समर्थित हूती चरमपंथियों ने यमन से व्यापारिक पोत ‘मैशा’ और ‘एमवी एंड्रोमेडा स्टार’ के आसपास लाल सागर में तीन पोत विध्वंसक बैलिस्टिक मिसाइल दागीं. पनामा के झंडे वाला ‘एमवी एंड्रोमेडा स्टार’ सेशेल्स द्वारा संचालित पोत है. अमेरिकी मध्य कमान ने बताया कि इस मिसाइल हमले में पोत को मामूली नुकसान पहुंचा है. यह भी पढ़ें- ‘आरक्षण तब तक जारी रहना चाहिए जब तक…’ विपक्ष के हमलों के बीच RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान भारतीय नौसेना ने कहा, ‘समुद्री सुरक्षा से जुड़ी घटना का जवाब देने के लिए भारतीय नौसेना के विध्वंसक पोत आईएनएस कोच्चि को एक मिशन के तहत तैनात किया गया जिसमें 26 अप्रैल को पनामा के ध्वज वाले तेल टैंकर एमवी एंड्रोमेडा स्टार पर हुए हमले को लेकर कार्रवाई की गई.’ इसने कहा कि पोत को भारतीय नौसेना के पोत ने रोक लिया और स्थिति का आकलन करने के लिए हेलीकॉप्टर के जरिये टोह ली गई. नौसेना ने एक बयान में कहा कि बल की एक विस्फोटक आयुध निपटान (ईओडी) टीम को भी जोखिम आकलन के लिए तैनात किया गया था. इसने कहा कि 22 भारतीयों सहित चालक दल के कुल 30 लोग सुरक्षित बताए गए हैं और पोत अगले बंदरगाह के लिए अपनी निर्धारित यात्रा को जारी रखे हुए है. . Tags: Indian navy, Israel-Palestine ConflictFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 05:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed