भारत में पहली बार केरल में होने जा रहा है Kumbh जूना अखाड़े ने कर दिया ऐलान!
Kumbh In Kerala: केरल में पहली बार उत्तर भारत की तरह कुंभ मेले जैसा आयोजन होगा. जूना अखाड़ा 18 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक मलप्पुरम के भरतपुझा नदी किनारे तिरुनवाया नव मुकुंद मंदिर के सामने इसे आयोजित करेगा. यह आयोजन केरल की प्राचीन ‘महा मखम’ परंपरा को फिर से जीवित करेगा.