तेलंगाना बार मालिक संकट में!सस्ती शराब ने उड़ाई नींद22 ने किया लाइसेंस सरेंडर
Hyderabad News: तेलंगाना में सस्ती शराब और परमिट रूम की बढ़ती संख्या से बार मालिकों का कारोबार प्रभावित हो रहा है. 22 बार मालिकों ने लाइसेंस सरेंडर कर दिए हैं. वे सरकार से सख्त नियमों की मांग कर रहे हैं.
