किसान ने लगाया चाचा चौधरी सा दिमाग मटर का खेत मेड़ पर यह गुलाबी सब्जी कुछ भाग में साग कर रहा ताबड़तोड़ कमाई!
कई बार छोटा सा जुगाड़ कैसे अधिक कमाई का जरिया बन सकता है, किसान राम इसका बेहतरीन उदाहरण हैं. उन्होंने मटर के खेत में मेड़ पर गुलाबी मूली लगा दी और थोड़ी सी देखरेख से बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. मटर-मूली के अलावा कहीं-कहीं साग भी बोया है. इस पूरे इंतजाम से एक दिन में 500 और महीने में 10-15 हजार की पक्की कमाई हो जाती है.