लुलु समूह के हेड ने खरीदा 100 करोड़ का हेलीकॉप्टर दूसरे इंडियन जिनके पास है चॉपर

हेलीकॉप्टर को बनाने वाली कंपनी एयरबस इसके सीमित संस्करण बनाती है. अगर पूरी दुनिया की बात की जाए तो इसकी संख्या महज 1500 है. अब उसमें से एक के मालिक एमए युसुफ भी होंगे.

लुलु समूह के हेड ने खरीदा 100 करोड़ का हेलीकॉप्टर दूसरे इंडियन जिनके पास है चॉपर
हाइलाइट्सएयरबस कंपनी इस हेलीकॉप्टर को सीमित संख्या में बनाती हैपूरी दुनिया में महज 1500 लोगों के पास ये हेलीकॉप्टर है केरल के कोच्चि में गुरुवार को एक नया हेलीकॉप्टर लैंड हुआ. लेकिन यह हेलीकॉप्टर कोई ऐसा वैसा हेलीकॉप्टर नहीं बल्कि दुनिया के सबसे सुविधाजनक यात्रा वाले हेलीकॉप्टरों में शुमार है. 100 करोड़ दाम वाले इस चर्चित H145 हेलीकॉप्टर को खरीदने वाले हैं लुलु समूह के अध्यक्ष एम ए युसुफ. लुल समूह के भारत और विदेशों के कई बड़े शहरों में मॉल हैं. हाल ही में लखनऊ में खुला लुलु मॉल इस समूह का है. हेलीकॉप्टर को बनाने वाली कंपनी एयरबस इसके सीमित संस्करण बनाती है. अगर पूरी दुनिया की बात की जाए तो इसकी संख्या महज 1500 है. अब उसमें से एक के मालिक एमए युसुफ भी होंगे. यह चॉपर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित, तकनीक में बेहतरीन और कई सुरक्षा उपायों के साथ आता है. चार रोटर ब्लेड वाले इस चॉपर में दो पाइलट के अलावा 7 लोग सवार हो सकते हैं. इंडिया टुडे वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस हेलीकॉप्टर में दो Safran HE Ariel 2C2 टर्बोशाफ्ट इंजन लगे होते हैं जिससे इसको करीब 785 kW की शक्ति मिलती है. यह हेलीकॉप्टर करीब 246 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से सफर कर सकता है. इस चॉपर की खास बात यह है कि यह समुद्री सतह से करीब 20,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है. इसके साथ ही H145 चॉपर में इमरजेंसी फ्लॉट्स का विकल्प भी होता है. वहीं सर्चिंग लाइट्स, कार्गो हुक्स और एडवांस केबिन मौजूद भी है. यही नहीं इसे मेडिकल सर्विस में भी इस्तेमाल किया जा सकता है और जरूरत के मुताबिक, इसे व्यवसायिक और निजी इस्तेमाल के लिए बदला भी किया जा सकता है. हेलीकॉप्टर में लुलु समूह के लोगों को हरे रंग में और एम ए युसुफ के नाम के अक्षर वाय को अंकित किया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले बीते साल 11 अप्रैल 2021 को युसूफ अली का अगस्ता वेस्टलैंड का वी टी-वाईएमए हेलीकॉप्टर तब दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जब वह अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे. उनका हेलीकॉप्टर कोच्चि में एक दलदल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. उस दौरान वह शहर में लेकशोर अस्पताल जा रहे थे. खुशकिस्मती से अली को स्थानीय लोगों ने उन्हें क्रेश होने वाली जगह से सुरक्षित निकाल लिया था. एम ए युसुफ से पहले आर पी समूह के अध्यक्ष रवि पिल्लई ने इस साल मार्च में एयरबस H145 खरीदा था. वह पहले भारतीय हैं जिनके पास यह सुविधायुक्त हेलीकॉप्टर है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Airbus, Lucknow cityFIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 12:31 IST