उदयपुर बना बॉलीवुड वेडिंग डेस्टिनेशन नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Udaipur Celebrity Wedding: झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर सेलेब्रिटी वेडिंग के शाही जलवे का गवाह बनी. तीन दिन तक चले भव्य और ग्रैंड फंक्शनों के बाद नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन एक-दूजे के जीवनसाथी बन गए. शादी समारोह में राजसी महलों, झीलों के खूबसूरत नजारों और पारंपरिक सजावट ने चार चांद लगा दिए. मेहंदी, संगीत और शादी के कार्यक्रम बेहद खास रहे. इस शाही वेडिंग के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिससे उदयपुर एक बार फिर देश की सबसे पसंदीदा वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में चर्चा में आ गया है.

उदयपुर बना बॉलीवुड वेडिंग डेस्टिनेशन नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल