खिलौनों की नगरी में कुत्तों का मंदिर भगवान की तरह होती हैं इनकी पूजा पढ़ें लोकविश्वास की अनोखी कहानी
खिलौनों की नगरी में कुत्तों का मंदिर भगवान की तरह होती हैं इनकी पूजा पढ़ें लोकविश्वास की अनोखी कहानी
Worship of Dogs: कर्नाटक के रामनगर जिले का अग्रहार वलगेरहल्ली गांव अपनी अनोखी आस्था के लिए जाना जाता है. यहां दो कुत्तों के नाम बना मंदिर लोगों की श्रद्धा का केंद्र है. ग्रामीणों के अनुसार, सदियों पहले गांव के दो कुत्तों की मौत के बाद उन्हें सम्मानपूर्वक दफनाया गया, जिसके बाद गांव में सुख-समृद्धि बढ़ी. लोगों का विश्वास है कि कुत्ते गांव की रक्षा कर रहे हैं.