8 साल की देरी के बाद बेंगलुरु को मिली येलो लाइन मेट्रो की सौगात
Bengaluru Metro Yellow Line: करीब 8 साल की देरी के बाद, बेंगलुरु मेट्रो की 19.1 किमी लंबी येलो लाइन सोमवार से शुरू होगी, जो आरवी रोड से बोम्मासंद्रा तक 16 स्टेशनों को जोड़ेगी. 7,610 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह लाइन दक्षिण बेंगलुरु को इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी आईटी हब से डायरेक्ट जोड़ने का काम करेगी.
