रूम का फर्श धो रहा था लड़का तभी आ धमकी पुलिस पूछा एक सवाल रोने लगे मां-बाप

कभी-कभी माता-पिता की छोटी लापरवाही भारी पड़ जाती है. बच्चों की केयरिंग और पैरेंटिग में थोड़ी-सी भूल जीवन भर का दर्द दे जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ है इस परिवार के साथ. दरअसल,17 साल के लड़के ने अपने 12 साल के भाई की हत्या कर दी क्योंकि उसे लगा कि माता-पिता छोटे भाई से ज्यादा प्यार करते हैं. पुलिस ने 45 दिन बाद मामले का खुलासा किया.

रूम का फर्श धो रहा था लड़का तभी आ धमकी पुलिस पूछा एक सवाल रोने लगे मां-बाप