गुरुग्राम के इन 4 इलाकों में आपका घर तो अमीर होने से कोई नहीं रोक सकता!
top 4 areas of Gurgaon Property Price hike: गुरुग्राम में एक घर होने का मतलब है कि आप अमीर हैं. वहीं अगर यह घर गुरुग्राम के इन चार इलाकों में है तो आपकी मौज हैं. एनारॉक की रिपोर्ट बताती है कि पिछले 10 सालों में द्वारका एक्सप्रेसवे, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, न्यू गुरुग्राम और सोहना रोड पर प्रॉपर्टी की कीमतों में 108 फीसदी से भी ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है.
