डॉ विकास दिव्‍यकीर्ति कौन हैं MCD ने क्यों सील कर दिया इनका कोचिंग सेंटर

Drishti IAS Sealed: डॉ. विकास दिव्यकीर्ति अक्सर चर्चा में रहते हैं. आज भी वह सुर्खियों में हैं. दरअसल, एमसीडी ने विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है. यह फैसला राव आईएएस स्टडी सर्कल में 3 स्टूडेंट्स की मौत के बाद लिया गया है. जानिए कौन हैं दृष्टि आईएएस कोचिंग के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति.

डॉ विकास दिव्‍यकीर्ति कौन हैं MCD ने क्यों सील कर दिया इनका कोचिंग सेंटर
नई दिल्ली (Drishti IAS Sealed). दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित राव आईएएस स्टडी सर्कल में हुए हादसे के बीच आज डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की भी चर्चा की जा रही है. हालांकि आज इनका न तो कोई इंटरव्यू वायरल हो रहा है और न ही इनका सक्सेस मंत्रा. इस बार बात हो रही है इनकी कोचिंग यानी दृष्टि आईएएस की. दरअसल, डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है. बता दें कि जिस वर्धमान मॉल में दृष्टि कोचिंग सेंटर चल रहा है, उसकी गतिविधियों के बारे में जानने के लिए एमसीडी ने DDA को 9 बार लिखी चिट्ठी भी लिखी थी. दिल्ली के राजेंद्र नगर को यूपीएससी कोचिंग का गढ़ कहा जाता है (UPSC Coaching News). हर साल हजारों अभ्यर्थी देश के कोने-कोने से यहां स्थित यूपीएससी कोचिंग में एडमिशन लेकर IAS अफसर बनने की तैयारी करते हैं. 27 जुलाई की शाम राजेंद्र नगर में स्थित राव आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में कई फुट पानी जमा हो जाने से 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई. इस हादसे ने सरकार और प्रशासन की आंखें खोल दीं. आनन-फानन में कई आईएएस कोचिंग को बंद कर दिया गया. इसी प्रक्रिया में देश के सबसे चर्चित कोचिंग सेंटर्स में से एक दृष्टि आईएएस को भी सील कर दिया गया. Dr Vikas Divyakirti Biography: डॉ. विकास दिव्यकीर्ति कौन हैं? यूपीएससी या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हर शख्स डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के नाम से वाकिफ है. सुपरहिट फिल्म ’12वीं फेल’ में इनका कैमियो भी था. डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का जन्म 26 दिसंबर 1973 को हरियाणा में हुआ था. वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थे. इनके माता-पिता हिंदी साहित्य के प्रोफेसर थे. इस वजह से शुरुआत से ही इनका लगाव भी हिंदी की तरफ रहा. डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से BA, हिंदी साहित्य में MA, M.Phil और PhD की है. इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय और भारतीय विद्या भवन से ट्रांसलेशन में पोस्टग्रेजुएशन भी किया है. Dr Vikas Divyakirti UPSC: क्या विकास दिव्यकीर्ति यूपीएससी परीक्षा पास कर चुके हैं? डॉ. विकास दिव्यकीर्ति को यूपीएससी के बेस्ट मेंटॉर्स में गिना जाता है. उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ की शुरुआत एक शिक्षक के तौर पर की थी. तब वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाते थे. साल 1996 में पहले प्रयास में उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा पास कर ली थी. तब उन्हें गृह मंत्रालय में नियुक्ति मिली थी. फिर उन्होंने 2 बार और यूपीएससी परीक्षा दी थी लेकिन सफल नहीं हो पाए थे. उसके बाद उन्होंने 1 साल में ही देश की टॉप सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर 1999 में दृष्टि आईएएस कोचिंग की स्थापना कर यूपीएससी एस्पिरेंट्स को पढ़ाना शुरू किया था. हिंदी में तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के गुरु हैं विकास दिव्यकीर्ति डॉ. विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि आईएएस कोचिंग के डायरेक्टर होने के साथ ही एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं (Dr Vikas Divyakirti YouTube). उस पर उनके 37 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे कई युवा लैंग्वेज बैरियर की वजह से परेशान रहते हैं. बड़ी संख्या में एस्पिरेंट्स हिंदी भाषा में सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करते हैं. उनके लिए दृष्टि IAS कोचिंग इंस्टीट्यूट बेस्ट रहता है. दरअसल, विकास दिव्यकीर्ति हिंदी भाषी एस्पिरेंट्स की तैयारी में पूरी मदद करते हैं. अन्य कोचिंग में इंग्लिश पर ज्यादा फोकस किया जाता है. जानकारी के मुताबिक, MCD सिविल लाइन जोन में आने वाले मुखर्जी नगर और उसके आस-पास के इलाके में MCD के बिल्डिंग विभाग ने अवैध तरीके से चलने वाले कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी और अन्य गतिविधि वाली 80 इमारतों/बेसमेंट को MCD ने अगस्त 2024 से 13 मई 2025 तक सील किया है. Tags: Coaching class, IAS exam, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 17:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed