फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद जिला में समाज एवं कल्याण विभाग मैं फरीदपुर निवासी राजाराम को मृत घोषित कर दिया है. लेकिन 67 वर्ष राजाराम जिंदा है और अपने जिंदा होने के सुबूत के साथ दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. पिछले 7 सालों से समाज कल्याण विभाग की तरफ से मिलने वाली बुढ़ापा पेंशन लेट आ रही थी, लेकिन कुछ महीनों पहले ही राजाराम को मृत घोषित कर समाज एवं कल्याण विभाग ने उनकी पेंशन बंद कर दी.
जब राजाराम इस बात की जानकारी लेने के लिए समाज एवं कल्याण विभाग के कार्यालय पर पहुंचा तो विभाग के लोगों ने कहा कि ऊपर से आप को मृत घोषित कर दिया गया है, इसलिए अब आप की पेंशन नहीं मिल पाएगी. अब आपको जिंदा होने का सबूत लेकर आना होगा, जिसके पश्चात 67 वर्षीय बुजुर्ग अपना जिंदा होने का सबूत इकट्ठे करने के लिए अलग-अलग विभागों के चक्कर काटता रहा और आखिरकार उसने थक हार कर बैठना ही उचित समझा.
हालांकि, राजाराम इस पूरे मामले की शिकायत करके जिला उपायुक्त हरियाणा के मुख्यमंत्री समेत तमाम कार्यालय में लगा चुका हैं. समाज कल्याण विभाग की तरफ से मृत घोषित होने के बावजूद गांव में भी राजाराम मजाक का पात्र बना हुआ है. जहां लोग उसने जिंदा भूत के नाम से पुकारने लग गए हैं.
बता दें कि राजा राम की घर की आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर है और राजा राम सरकार की तरफ से मिलने वाली बुढ़ापा पेंशन पर ही पूरी तरीके से निर्भर है. आखिरकार राजाराम ने मीडिया का सहारा लिया और अपने जिंदा होने के तमाम दस्तावेज मीडिया के सामने रखे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि लापरवाह अधिकारी कागजों में जिस व्यक्ति को मृत घोषित साबित कर चुके हैं, क्या उसे दोबारा से जिंदा कर पाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 13:17 IST