200 करोड़ ठगी केस में नोरा फतेही से फिर हो सकती है पूछताछ जानें क्या बोली दिल्ली पुलिस
200 करोड़ ठगी केस में नोरा फतेही से फिर हो सकती है पूछताछ जानें क्या बोली दिल्ली पुलिस
जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली केस में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) एक बार बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) से पूछताछ कर सकती है. विशेष पुलिस आयुक्त, अपराध और ईओडब्ल्यू रवींद्र यादव ने एएनआई को यह जानकारी दी है.
हाइलाइट्सदिल्ली पुलिस एक्ट्रेस नोरा फतेही से कर सकती है फिर पूछताछ विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा- कुछ सवालों का जवाब जरूरी सुकेश के क्राइम सिंडिकेट से कौन-कौन जुड़ा है? इसकी जांच जारी
नई दिल्ली. जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली केस में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) एक बार बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) से पूछताछ कर सकती है. विशेष पुलिस आयुक्त, अपराध और ईओडब्ल्यू रवींद्र यादव ने एक विशेष बातचीत में एएनआई से कहा कि अभिनेत्री ने जांच में सहयोग किया है लेकिन अभी भी कुछ सवाल हैं जिनका जवाब देने की जरूरत है. उनसे दोबारा पूछताछ की जरूरत हो सकती है.’
अधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है और पता लगाया जा रहा है कि इस केस से किस-किस के तार जुड़े हुए थे. गिफ्ट लेने वाले क्या वास्तव में सुकेश की आपराधिक पृष्ठभूमि से अनजान थे या वे भी वास्तविक अपराध में शामिल थे, उनकी जांच चल रही है. विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि नोरा फतेही ने जांच के दौरान दावा किया कि उसे चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम के बारे में पता नहीं था, लेकिन उसे पहले आमंत्रित किया गया था. इस घटना के वास्तव में सुकेश चंद्रशेखर के अपराध सिंडिकेट से जुड़े कुछ लिंक थे.
क्या सुकेश के साथ काम कर रही थी एक्ट्रेस?
पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम उचित जांच के बाद ही निष्कर्ष निकालेंगे. यह देखना होगा कि महंगी कार और अन्य कीमती गिफ्ट का उपयोग कैसे किया गया. उचित जांच के साथ ही निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है. विशेष पुलिस आयुक्त यादव ने कहा, ‘जांच में पाया गया है कि कुछ लोगों ने सुकेश चंद्रशेखर के साथ काम किया है. वह पहली बार अभिनेत्रियों से संपर्क करने के बाद उन्हें महंगे उपहार देता था. ऐसा लगता है कि कुछ लोगों को सुकेश के बारे में सब मालूम था, लेकिन गिफ्ट के लालच के कारण वे उसके संपर्क में थे.
सुकेश के क्राइम सिंडिकेट में कौन है शामिल?
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की आर्थिक शाखा ने नोरा फतेही से लंबी पूछताछ की थी. बताया गया कि उनसे करीब 50 सवाल पूछे गए. सुकेश द्वारा जेल से संचालित किए जा रहे क्राइम सिंडिकेट से जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ कर केस को मजबूत करने के लिए नोरा फतेही से पूछताछ की गई थी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब नोरा को बहुत जल्द एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi police, Nora Fatehi, Sukesh ChandrashekharFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 22:30 IST