शोपियां में हुए हमले के विरोध में कश्‍मीरी पंडित व अन्‍य संगठन जम्‍मू में कल करेंगे प्रदर्शन

कश्‍मीर (kashmir) के शोपियां के चोटी गांव में कश्‍मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) पर हुए हमले के विरोध में जम्‍मू (Jammu) में कल बुधवार को कश्‍मीरी पंडित समुदाय व अन्‍य संगठन प्रदर्शन करेंगे.

शोपियां में हुए हमले के विरोध में कश्‍मीरी पंडित व अन्‍य संगठन जम्‍मू में कल करेंगे प्रदर्शन
हाइलाइट्सजम्‍मू में बुधवार को कश्‍मीरी पंडितों का प्रदर्शन शोपियां में हुए कश्‍मीरी पंडितों पर हमले का विरोध सरकार से सुरक्षित स्‍थान पर तैनाती की करेंगे मांग जम्‍मू. कश्‍मीर (kashmir) के शोपियां के चोटी गांव में कश्‍मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) पर हुए हमले के विरोध में जम्‍मू (Jammu) में कल बुधवार को कश्‍मीरी पंडित समुदाय व अन्‍य संगठन प्रदर्शन करेंगे. कश्‍मीरी पंडितों का कहना है कि मंगलवार को हुए हमले में एक कश्‍मीरी पंडित की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर बना हुआ है. कश्‍मीरी पंडित बीते 90 दिनों से जम्‍मू में धरने पर बैठे हैं और मांग कर रहे हैं कि उन्‍हें सुरक्षित स्‍थानों पर तैनात किया जाए. इससे पहले कश्‍मीरी पंडित राहुल भट और सांबा की रजनी बाला की आतंकियों ने हत्‍या कर दी थी. बीते 4 महीनों से कश्‍मीर में टारगेट किलिंग का दौर चल रहा है जिसमें खास तौर पर कश्‍मीरी पंडित और प्रवासियों को निशाना बना जा रहा है. प्रवासी मजदूरों पर भी हमला हो चुका है. ऐसे हालातों में कश्‍मीरी पंडित कर्मचारी जम्‍मू में प्रदर्शन कर रहे हैं. बडगाम जिले में भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में स्थित एक सरकारी कार्यालय में घुसकर लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह चादूरा के तहसील कार्यालय में प्रवासी कश्मीरी पंडितों के रोजगार के लिए दिए गए विशेष पैकेज के तहत तैनात थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jammu, Kashmir, Kashmiri PanditsFIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 19:23 IST