रिव्यू मीटिंग में भीड़ गए नेताजीतू-तू मैं-मैं करने लगे MLA-MLC सुरक्षा कर्मियों को करना पड़ा बीच
रिव्यू मीटिंग में भीड़ गए नेताजीतू-तू मैं-मैं करने लगे MLA-MLC सुरक्षा कर्मियों को करना पड़ा बीच
कर्नाटक के बीदर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी रिव्यू मीटिंग के दौरान माहौल अचानक बिगड़ गया. कामकाज और विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बुलाई गई इस मीटिंग में मौजूद एक विधायक (एमएलए) और विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के बीच किसी मुद्दे को लेकर पहले तीखी बहस शुरू हुई.शुरुआत में यह नोंकझोंक तक सीमित थी, लेकिन देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. मीटिंग में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही हालात तनावपूर्ण हो गए. स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षा कर्मियों को बीच में आना पड़ा और दोनों नेताओं को अलग किया गया.