हथिनी को नहीं भूल पाया शंकर हाथी! जिंबाब्बे ने दिया था तोहफा अब आई बुरी खबर
महज दो साल की उम्र का नन्हा हाथी शंकर जब अपनी साथी बिम्बई के साथ जिम्बाब्वे से दिल्ली आया था तो किसी को नहीं पता था कि उसका अंत इतना दर्दनाक होगा. मौजूदा राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा को गिफ्ट में मिले इस हाथी ने जवानी की दहलीज पर ही अकेलेपल से लड़ते हुए आज दिल्ली चिड़ियाघर में दम तोड़ दिया है.
