चप्पल पहन कर चला सकते हैं गाड़ी नहीं कटेगा चालान जानिए क्या कहा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने

चालान को लेकर कई तरह की अफवाहें इन दिनों सोशल मी‌डिया पर फैल रही हैं, जैसे चप्पल पहन कर गाड़ी चलाना, लुंगी पहन कर गाड़ी चलाना या कार का शीशा गंदा होना, लेकिन इन बातों को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट में किसी भी तरह के चालान का प्रावधान नहीं है.

चप्पल पहन कर चला सकते हैं गाड़ी नहीं कटेगा चालान जानिए क्या कहा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने
हाइलाइट्सलुंगी-बनियान पहन कर गाड़ी चलाने को लेकर नहीं होगा चालान. कार का शीशा गंदा होने पर भी नहीं रोकेगा कोई आपको. न ही एक्‍स्ट्रा बल्ब न होने को लेकर है कोई प्रावधान. नई दिल्ली. इन दिनों चालान कटने को लेकर काफी चर्चा है. साथ ही अलग अलग तरह के चालानों के बारे में भी सोशल मीडिया पर कई खबरें और पोस्ट हैं. जैसे आधी बांह की शर्ट पहनी तो चालान, लुंगी या बनियान में गाड़ी चलाई तो चालान, कार का शीशा गंदा है तो चालान, कार में एक्‍स्ट्रा बल्ब नहीं तो चालान, यहां तक की चप्पल पहन कर गाड़ी चलाई तो चालान. लेकिन इन बातों में कितनी सच्चाई है इस बात का भी पता लागाना बहुत जरूरी है. हालांकि इन सभी बातों की सच्चाई के बारे में खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी दो साल पहले एक ट्वीट कर जानकारी दी थी और बताया था कि किन बातों पर चालान नहीं है और ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें. लेकिन समय निकलने के साथ ही ये फिर एक बार सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. इन सभी बातों से लोगों में डर रहता है और इस डर के चलते वे कई बार दूसरी गलतियां कर बैठते हैं. ऐसे में हमें ये ध्यान देने की जरूरत है कि किन बातों पर चालान है या नहीं. इसके लिए नितिन गडकरी का ट्वीट भी हम यहां पर शेयर कर रहे हैं जिससे आप इसे आसानी से समझ सकें और किसी अफवाह का शिकार न हों. अफवाहों से सावधान…!#TrafficFines #MotorVehicleAct pic.twitter.com/vd2gLu72i3 — Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) September 25, 2019 क्या है ट्वीट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर साफ किया है कि किन बातों पर चालान नहीं है और लोग अफवाहों का शिकार हो रहे हैं. आइये जानते हैं किन बातों पर नहीं कटता है चालान. आधी बांह की शर्ट पहनने. लुंगी-बनियान में गाड़ी चलाने. चप्पल पहन कर गाड़ी चलाने. गाड़ी का शीशा गंदा होने. कार में एक्‍स्ट्रा बल्ब के न होने. ये भी पढ़ेंः दुनिया का सबसे महंगा कार नंबर, एक-दो नहीं 132 करोड़ रुपये है कीमत, जानें पूरा मामला गडकरी ने इस बात को साफ किया है कि मोटर व्हीकल एक्ट में इनमें से किसी भी बात का चालान नहीं है. हालांकि सीट बेल्ट न लगाने, हेलमेट न पहनने जैसी जरूरी बातें जिनसे आपकी सुरक्षा होती है को लेकर चालान कटता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Auto News, Car Bike News, E Challan, Union Minister Nitin GadkariFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 12:01 IST