क्या उम्रकैद को तय समय की सजा में बदला जा सकता है सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला

सुप्रीम कोर्ट यह तय करेगा कि क्या उम्रकैद की सजा को अदालतें तय अवधि की सजा (जैसे 20 या 30 साल) में बदल सकती हैं. यह मामला पूर्व पादरी एडविन पिगारेज़ से जुड़ा है, जिसे नाबालिग से यौन शोषण के लिए उम्रकैद मिली थी, जिसे केरल हाईकोर्ट ने 20 साल कर दिया था.

क्या उम्रकैद को तय समय की सजा में बदला जा सकता है सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला