एक वोट से जीती बीजेपी गिनती करवाती रह गई AIMIM यहां 40 साल बाद खिला कमल
Maharashtra Local Body Election Results: महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति ने 207 नगराध्यक्ष पद जीतकर दबदबा बनाया, भाजपा 117 सीटों के साथ सबसे आगे रही. इन चुनावों में कई रोचक और विवादास्पद किस्से भी सामने आए. कहीं एक वोट से जीत मिली तो कहीं एक ही परिवार के छह उम्मीदवारों को हार झेलनी पड़ी. चलिये डालते हैं एक नजर...