बंद करो मुसलमानों की दुकान… VHP की डिमांड क्‍यों इस काम को बता रहे धर्मद्रोह

भारत में प्रसिद्ध हिन्‍दू मंदिरों के आसपास मुस्लिम समाज के लोगों की प्रसाद की दुकान सदियों से चली आ रही हैं. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इन दुकानों को तत्‍काल प्रभाव से बंद करने की डिमांड रखी है. उन्‍होंने इन दुकानों को धर्मद्रोह करार दिया.

बंद करो मुसलमानों की दुकान… VHP की डिमांड क्‍यों इस काम को बता रहे धर्मद्रोह
हाइलाइट्स विश्‍व हिन्‍दू परिषद ने सभी राज्‍य सरकारों के सामने डिमांड रखी है. VHP चाहता है कि सभी धार्मिक स्‍थलों से मुस्लिम प्रसाद की दुकान हटाई जाएं. ऐसा करने को विश्‍व हिन्‍दू परिषद ने धर्मद्रोह करार दिया है. नई दिल्ली. भारत में हिन्‍दू मंदिरों के आसपास के क्षेत्र में मुस्लिम आबादी की कमी नहीं है। ऐसा भी देखा गया है कि मुस्लिम समाज के लोग हिन्‍दू मंदिरों के बाहर प्रसाद की दुकाने चलाकर अपनी आजीविका कमाते हैं. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने हिन्‍दू मंदिरों के पास मुसलमानों की प्रसाद की दुकानों का विरोध किया है. उन्‍होंने सभी राज्य सरकारों से हिंदू मंदिरों और तीर्थ स्थलों के क्षेत्रों से मुस्लिम दुकानों को बंद करवाने की मांग की है. विहिप के केंद्रीय महामंत्री बजरंग बागड़ा ने कहा कि उन्हें अनेक स्थानों से जानकारी मिली है कि जो लोग ‘भारत माता की जय’ या ‘वंदे मातरम’ भी नहीं बोल सकते और मूर्ति पूजा के विरोधी हैं, वे छद्म नामों से या हिंदू देवी-देवताओं के नामों से या हिंदू आस्था केंद्रों के नाम से हिंदू धर्म स्थलों पर प्रसाद और पूजा सामग्री बेच रहे हैं. वीएचपी ने कहा कि देशभर से अनेकों ऐसी घटनाएं सामने आईं हैं, जहां सब्जियां सहित अन्य खाद्य एवं पेय सामग्रियों पर थूककर उन्हें अपवित्र करने के बाद श्रद्धालुओं को बेचा जाता है, जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं. विहिप महामंत्री ने आगे कहा कि देश के अनेक तीर्थों में भगवान के भोग, श्रृंगार व अर्पण इत्यादि से जुड़ी अनेक वस्तुओं को मुस्लिम समाज के लोग अपवित्र कर बेच रहे हैं, जो कि हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ है, जिसे अविलंब रोका जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद सभी राज्य सरकारों से मांग करती है कि वे हिंदू मंदिरों व धर्मस्थलों की पवित्रता को बनाए रखने हेतु मजहबी धोखेबाजों के विरुद्ध तुरंत प्रभावी कदम उठाएं, जिससे समाज की आस्था व विश्वास को किसी प्रकार की क्षति ना पहुंचे. साथ ही वे हिंदू समाज से भी अपील करते हैं कि ऐसे धर्मद्रोहियों से सावधान रहकर उन्हें बेनकाब करें और स्थानीय शासन-प्रशासन को समय पर सूचित करें. Tags: Hindi news, Vishwa hindu parishadFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 15:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed