दिल्ली-NCR में पॉल्यूशन बना देगा अपंग अब जोड़ों पर कर रहा हमला चौंका

Air pollution and rheumatoid arthritis: द‍िल्‍ली-एनसीआर में प्रदूषण की वजह से स‍िर्फ फेफड़े, हार्ट, क‍िडनी ही नहीं बल्‍क‍ि अब रूमेटाइड अर्थराइट‍िस के मामले भी सामने आ रहे हैं. इससे लोगों में अपंगता का खतरा बढ़ रहा है. इंडियन रूमेटोलॉजी एसोसिएशन से जुड़े डॉक्‍टरों की मानें तो प्रदूषण से बढ़ रही गठि‍या की परेशानी नई हेल्‍थ इमरजेंसी है, जिसे तत्‍काल रोकना जरूरी है.

दिल्ली-NCR में पॉल्यूशन बना देगा अपंग अब जोड़ों पर कर रहा हमला चौंका