वंदेभारत एक्‍सप्रेस का 7 और 8 सितंबर को होगा रूट ट्रायल जानें किस रूट पर दौड़ेगी

तीसरी वंदेभारत एक्‍सप्रेस का रूट ट्रायल मुंबई अहमदाबाद के बीच 7 व 8 सितंबर को रूट ट्रायल होगा. रूट ट्रायल में जितनी ट्रेन की क्षमता होती है, उनता लोड रखकर चलाया जाएगा. रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार रूट ट्रायल के दौरान कुछ रेलवे के कर्मचारी बैठेंगे और बची हुई सीटों पर रेत के बैग रखकर चलाए जाएंगे. ट्रेन को उसी स्‍पीड में दौड़ाया जाएगा, जितनी स्‍पीड में वो नियमित रूप में चलेगी.

वंदेभारत एक्‍सप्रेस का 7 और 8 सितंबर को होगा रूट ट्रायल जानें किस रूट पर दौड़ेगी
नई दिल्‍ली. रेलवे तीसरी वंदेभारत एक्‍सप्रेस को इसी माह चलाने तैयारी कर रहा है. रेलवे ने इसके लिए रूट भी लगभग तय कर दिया है और डेट भी तय हो गयी है. यानी जिस रूट पर ट्रेन को चलाया जाना होता है, उसको उसी रूट पर ट्रेन का ट्रायल किया जाता है. उसी के अनुसार टाइम टेबल तय किया जाता है. रेलवे मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार रूट ट्रायल के बाद सीआरएस क्‍लीयरेंस लिया जाएगा. इसके बाद ट्रेन को तय रूट पर चला दिया जाएगा. तीसरी वंदेभारत एक्‍सप्रेस का रूट ट्रायल मुंबई अहमदाबाद के बीच 7 व 8 सितंबर को रूट ट्रायल किया जाएगा. रूट ट्रायल में ट्रेन की जितने पैसेंजरों की क्षमता होती है, उतना लोड रखकर दौड़ाया जाएगा. रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार रूट ट्रायल के दौरान कुछ रेलवे के कर्मचारी बैठेंगे और बची हुई सीटों पर रेत के बैग रखकर चलाया जाएगा. ट्रेन को उसी स्‍पीड में दौड़ाया जाएगा, जितनी स्‍पीड में वो नियमित रूप में चलेगी. रूट ट्रायल के बाद टाइम टेबल बनाया जाएगा. रेलवे सूत्रों के अनुसार मुंबई अहमदाबाद के बीच ठहराव भी कम रखे जाएंगे. रेलवे की तैयारी है कि इसे त्‍यौहारी सीजन में शुरू किया जाए. क्‍योंकि इस दौरान काफी संख्‍या में लोग आवागमन करते हैं. अधिकारियों के अनुसार अगर समय पर सीआरएस क्‍लीयरेंस मिल जाता है तो नवरात्रों में इसे चलाया जा सकता है. क्‍योंकि इस दौरान देशभर में अलग अलग त्‍यौहारों की धूम रहती है. एक वर्ष में 75 वंदेभारत ट्रेन आएंगी भारतीय रेलवे की 15 अगस्‍त 2023 से पहले (एक साल में) 75 वंदेभारत ट्रेन ट्रैक पर उतारने की तैयारी है. रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railway) के अनुसार नई ट्रेन के निर्माण के बाद बची 74 वंदेभारत ट्रेनों का प्रोडक्‍टशन जल्‍दी-जल्‍दी किया जाएगा. पहले शुरू के दो-तीन माह में प्रतिमाह दो से तीन वंदेभारत का निर्माण किया जाएगा. इसके बाद प्रतिमाह प्रोडक्‍टशन बढ़ाकर 6 से 7 तक किया जाएगा. इस तरह अगले वर्ष तक 75 या इससे अधिक ट्रेनें तैयार कर ली जाएंगी. थोड़ा अलग है नई वंदेभारत रेलवे बोर्ड के अनुसार तकनीकी रूप में नई वंदेभारत एक्‍सप्रेस में बदलाव किए गए हैं. मौजूदा वंदेभारत ट्रेन में सीट का पिछला हिस्‍सा ही मूव कर सकता है, जबकि नई ट्रेन में पूरी सीट सुविधा अनुसार मूव कराई जा सकती है. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए बदलाव किए गए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian railway, Vande bharat train, Vande Bharat TrainsFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 12:53 IST