केवल 1254 रुपये में दिल्ली से पटना AC बस में सफर कीजिए इन राज्यों के लिए सेवा

Bihar Bus Service News : बिहार सरकार ने दुर्गापूजा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए बस किराए में भारी छूट की घोषणा की है. दिल्ली, झारखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से बिहार के अलग-अलग जिलों के लिए AC, Non-AC और Sleeper बसें चलाई जाएंगी. टिकट बुकिंग 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है. खास बात यह कि किराए में 1,100 रुपये तक तक की छूट दी जा रही है. पूरी जानकारी आगे पढ़िये.

केवल 1254 रुपये में दिल्ली से पटना AC बस में सफर कीजिए इन राज्यों के लिए सेवा