बारामती की बहू से महाराष्ट्र की डिप्टी CM तक राजनीति में आने से कतराती थीं सुनेत्रा पवार अब लेंगी अजित की जगह
बारामती की बहू से महाराष्ट्र की डिप्टी CM तक राजनीति में आने से कतराती थीं सुनेत्रा पवार अब लेंगी अजित की जगह
Sunetra Pawar:अजित पवार की मौत के बाद उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए सुनेत्रा पवार को एनसीपी का नया चेहरा बनाया जा रहा है. 63 वर्षीय राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बनने वाली हैं. पार्टी के विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद वह शनिवार शाम 5 बजे शपथ ग्रहण करेंगी. बतौर सोशल वर्कर, सुनेत्रा ने काटेवाड़ी गांव को मॉडल विलेज बनाने और टेक्सटाइल पार्क के जरिए हजारों महिलाओं को रोजगार देने में अहम भूमिका निभाई. सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव हारने के बाद से वे राज्यसभा के जरिए सक्रिय राजनीति में रहीं हैं. अब उनके सामने पार्टी के अनुभवी नेताओं को साथ लेकर चलने की बड़ी चुनौती है. पढ़िए, सक्रिय राजनीति में आने से हिचकती रहीं सुनेत्रा पवार आखिर यहां तक कैसे पहुंचीं.