बिहार-बंगाल में खूब होगी बारिश IMD का अलर्ट दिल्ली में पसीने से लोग तरबतर
Weather News: मानसून की विदाई तो शुरू हो चुकी है, मगर देश के मैदानी, पहाड़ी और द्विपीय हिस्सों में खूब बारिश हो रही. देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने एहतियातन येलो अलर्ट जारी किया है.
