सीबीएसई फॉर्म में गलती सुधारने का आखिरी मौका नौकरी चाहिए तो जान लें तरीका
CBSE DRQ 2026 Correction Window: सीबीएसई डीआरक्यू 2026 के लिए आवेदन सुधार विंडो 29 और 30 दिसंबर 2025 को खुली रहेगी. उम्मीदवार नाम की स्पेलिंग, योग्यता और फोटो जैसी डिटेल्स में सुधार कर सकते हैं. मोबाइल नंबर, ईमेल और परीक्षा केंद्र में बदलाव की अनुमति नहीं मिलेगी.