पिता नहीं मां की जाति से बच्ची को मिला SC सर्टिफिकेट सुप्रीम कोर्ट का फैसला
CJI Surya Kant ruling on Caste Certificate: सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की बेंच का यह फैसला दूरगामी असर डालने वाला माना जा रहा है. अगर भविष्य में यह सिद्धांत स्थापित होता है, तो इसका अर्थ यह होगा कि उच्च जाति के पुरुष और अनुसूचित जाति की महिला से जन्मी बच्ची भी एससी प्रमाणपत्र की हकदार हो सकती हैं.