जब मुगल शासकों की पड़ी नजर झांसी की दो बहनों के लिए खूबसूरती बन गई अभिशाप जानें कैमासन और मैमासन की कहानी

Story of Kaimasan and Maimasan: झांसी की धरती वीरता के साथ-साथ त्याग और आत्मसम्मान की कहानियों के लिए भी जानी जाती है. ऐसी ही एक प्रसिद्ध किंवदंती कैमासन और मैमासन नाम की दो बहनों से जुड़ी है. कहा जाता है कि ये बहनें अपनी अद्भुत सुंदरता के लिए दूर-दूर तक मशहूर थीं. उनकी खूबसूरती ही उनके लिए अभिशाप बन गई. जब मुगल शासकों की नीयत उन पर जा टिकी. इज्जत बचाने के लिए दोनों बहनों ने जंगलों की ओर भागकर अंततः अलग-अलग पहाड़ों से कूदकर जान दे दी. आज वही पहाड़ कैमासन और मैमासन के नाम से जाने जाते है. स्थानीय लोग इन्हें आस्था से जोड़ते है. हालांकि मंदिर के सेवादार इस कथा को नहीं मानते. फिर भी यह कहानी साहस और आत्मसम्मान की मिसाल बन चुकी है.

जब मुगल शासकों की पड़ी नजर झांसी की दो बहनों के लिए खूबसूरती बन गई अभिशाप जानें कैमासन और मैमासन की कहानी