Bangladesh News Update: बिन लादेन हैं मोहम्मद यूनुस काला सच हुआ बेनकाब
Bangladesh News Update: बांग्लादेशी अखबार ब्लिट्ज ढाका के संपादक सलाहुद्दीन शोएब चौधरी ने मोहम्मद यूनुस को ओसामा बिन लादेन बताया है. उन्होंने न्यूज 18 इंडिया से खास बातचीत में कहा कि बांग्लादेश की सड़कों पर आईएसआई के जिहादियों का कब्जा हो गया है. वे 1971 की जंग का बदला लेना चाहते हैं. इसमे अमेरिकी डीप स्टेट की भी भागीदारी है.