थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड:इंटरनेट वेब सीरीज और क्राइम की जुगलबंदी की कहानी
थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड:इंटरनेट वेब सीरीज और क्राइम की जुगलबंदी की कहानी
गोपालगंज जिले के प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में 17 दिसंबर की रात हुई 1.08 करोड़ रुपये के सोने के आभूषणों की चोरी का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. आरोपी पहले भी मंदिर चोरी के ही मामले में जेल जा चुका है और पूछताछ में कबूल किया कि उसने चोरी की पूरी योजना बिहार पुलिस पर बनी वेब सीरीज ‘खाकी’ और यूट्यूब पर मौजूद क्राइम वीडियो देखकर तैयार की थी. थावे मंदिर चोरी कांड के खुलासे ने यह साफ कर दिया है कि आज का अपराधी सिर्फ हथियारों से नहीं, बल्कि डिजिटल दिमाग और ऑनलाइन कंटेंट से लैस है.