बिन लादेन हैं मोहम्मद यूनुस बांग्लादेशी पत्रकार ने काले सच को किया बेनकाब
NEWS 18 INDIA GOONJ EXCLUSIVE: बांग्लादेशी अखबार ब्लिट्ज ढाका के संपादक सलाहुद्दीन शोएब चौधरी ने मोहम्मद यूनुस को ओसामा बिन लादेन बताया है. उन्होंने न्यूज 18 इंडिया से खास बातचीत में कहा कि बांग्लादेश की सड़कों पर आईएसआई के जिहादियों का कब्जा हो गया है. वे 1971 की जंग का बदला लेना चाहते हैं. इसमे अमेरिकी डीप स्टेट की भी भागीदारी है.