राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 99 फीसदी मतदान 10 राज्यों में रिकॉर्ड 100 प्रतिशत वोटिंग

Rashtrapati election: सोमवार को संसद भवन और राज्य विधानसभाओं में बनाए गए मतदान केंद्रों पर राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले गए. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक देश के चुने हुए प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति के लिए अपना वोट डाले. इसमें 99 प्रतिशत वोटिंग हुई जबकि 10 राज्यों में सौ फीसदी वोट पड़े.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 99 फीसदी मतदान 10 राज्यों में रिकॉर्ड 100 प्रतिशत वोटिंग
हाइलाइट्सराष्ट्रपति चुनाव में कुल 4,796 निर्वाचकों में से 99 प्रतिशत ने मतदान कियाराष्ट्रपति चुनाव के लिए देश के 10 राज्यों में 100 फीसदी मतदान हुआ नई दिल्ली. देश के 16वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव संपन्न हो गया. देश भर के चुने हुए प्रतिनिधियों ने संसद भवन और राज्य विधानसभाओं में बने मतदान केंद्रों में अपने-अपने मतों के अधिकार का इस्तेमाल किया. निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में कुल 4,796 निर्वाचकों में से 99 प्रतिशत ने मतदान किया तथा 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में 100 प्रतिशत मतदान हुआ. आयोग ने एक बयान में कहा कि संसद भवन और दिल्ली तथा पुडुचेरी सहित देशभर में राज्य विधानसभाओं के भीतर 30 केंद्रों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. 40 सांसदों ने राज्य मुख्यालयों में डाला वोट बयान में कहा गया, ‘प्राप्त खबरों के अनुसार, वोट देने के हकदार कुल 771 संसद सदस्यों (05 रिक्त) और इसी तरह विधानसभाओं के वोट देने के हकदार कुल 4025 सदस्यों (06 रिक्त और 02 अयोग्य), 99 प्रतिशत से अधिक ने आज मतदान किया. बयान में कहा गया कि छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, सिक्किम, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधायकों ने 100 प्रतिशत मतदान किया. राज्य मुख्यालयों में 40 सांसदों, संसद भवन में नौ विधायकों और अन्य राज्यों के मुख्यालयों में दो विधायकों को वोट देने की अनुमति थी. संसद भवन में 9 विधायकों ने डाले वोट राज्य सभा के महासचिव पी.सी. मोदी ने बताया कि 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान, जिसकी शुरूआत आज (18 जुलाई 2022) सुबह 10 बजे संसद भवन और सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के निर्धारित स्थानों पर शुरू हुआ, शाम 5 बजे संपन्न हो गया. राज्यसभा सचिवालय के नए बयान के अनुसार, 736 मतदाताओं में से 728 मतदाताओं ने अपना वोट डाला, जिसमें 719 सांसद और 9 विधायक शामिल हैं. राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदाताओं का मतदान 98.91% रहा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: President, Rashtrapati ChunavFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 20:35 IST