हाट मेले में स्टॉल पर पर्स बेच रही थी टीना डाबी मिलकर चौंक गए अधिकारी

Tina Dabi News: बाड़मेर जिला कलेक्टर आईएएस टीना डाबी की एक और हमनाम लड़की बाड़मेर में ही सामने आई है. बाड़मेर की टीना डाबी हस्तशिल्प के काम से जुड़ी हुई है. इस लड़की का नाम जानकर अधिकारी भी चौंक गए. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

हाट मेले में स्टॉल पर पर्स बेच रही थी टीना डाबी मिलकर चौंक गए अधिकारी
बाड़मेर. राजस्थान की बहुचर्चित IAS अधिकारी और बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी के नाम की एक और लड़की सामने आई है. यह लड़की फिलहाल ग्रेजुएशन कर रही है. यह टीना डाबी अपने परिवार के साथ हस्तशिल्प कार्य से जुड़ी हुई है. इस टीना डाबी ने बाड़मेर में आयोजित अमृता हाट मेले पर्स की स्टॉल लगा रखी थी. उसी समय मेले का दौरा कर रहे महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेंद्र सोनी ने उसका नाम पूछा. इस पर उसने कहा टीना डाबी. यह नाम सुनते ही अधिकारी थोड़ा कन्फ्यूज हुए और फिर से उसका नाम पूछा. दुबारा भी वहीं जवाब सुनकर वे और उनके साथ मौजूद अधिकारी चौंक गए और फिर हंस पड़े. बाद में लड़की ने पूरी हकीकत बताई. दरअसल बाड़मेर जिला कलेक्टर आईएएस टीना डाबी यूपीएससी 2015 बैच की टॉपर है. टीना डाबी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर आईएएस टीना डाबी की काफी बड़ी फैन फॉलोविंग है. सोशल मीडिया और अपनी वर्किंग स्टाइल के चलते टीना डाबी अक्सर सर्खियों में रहती हैं. वे पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर से सटे जैसलमेर जिले में भी कलेक्टर रह चुकी हैं. वर्तमान में बाड़मेर जिला कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. यह टीना भी अपनी अलग पहचान बनाना चाहती है बाड़मेर में मिली दूसरी टीना डाबी का सपना भी आईएएस टीना डाबी की तरह अपने नाम की अलग पहचान बनाना है. बाड़मेर शहर निवासी इस टीना डाबी का परिवार चमड़े पर कसीदाकारी के कढ़ाई के काम से जुड़ा है. इस काम में वह अपने पिता की मदद करती है. इसके माध्यम से महिलाओं को जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाने का काम भी कर रही हैं. बाड़मेर की टीना डाबी ने बताया कि उन्हीं की हमनाम वाली IAS टीना डाबी यूपीएससी की टॉपर और चर्चित कलेक्टर को लेकर बहुत ही अच्छा महसूस होता है. नाम सुनकर अधिकारी पहले चौंके और फिर हंस पड़े बाड़मेर में हस्तकला के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए महिला अधिकारिता विभाग की ओर से शहर के हाई स्कूल में अमृता हाट मेले का आयोजन करवाया जा रहा है. दो दिन पहले इस मेले के उद्घाटन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेंद्र सोनी यहां आए. वे मेले में लगी विभिन्न स्वयं सहायता समूह की दुकानों का अवलोकन कर संचालकों से जानकारी ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने चमड़े से बने उत्पादों की एक स्टॉल पर खड़ी लड़की से उसका नाम पूछा. उसका नाम सुनकर वे और अन्य अधिकारी चौंक गए. अपने नाम से बेहद खुश है टीना डाबी लड़की ने कहा कि उसका टीना और गौत्र डाबी है. उसके बाद सभी ठहाका लगाकर हंसने लगे. बाड़मेर की टीना डाबी ने बताया कि उसका जन्म 2006 में हुआ है. उस वक्त पापा को ये नाम अच्छा लगता था. इसलिए उन्होंने उसका नाम टीना रख दिया. बकौल टीना हमारा गौत्र डाबी है. लिहाजा पूरा नाम टीना डाबी हो गया. अब उसे यह नाम और भी अच्छा लगने लगा है. FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 13:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed