जिस देश में ट्रंप ने बदल दी सत्ता PM मोदी की उसकी नए राष्ट्रपति से फोन पर की बात ग्लोबल साउथ पर जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज के बीच फोन पर हुई बातचीत ने नई दोस्ती की नई बुनियाद रख दी है. दोनों नेताओं ने ऊर्जा सुरक्षा और व्यापार जैसे रणनीतिक मुद्दों पर भविष्य का रोडमैप तैयार किया. पीएम मोदी का यह संवाद ग्लोबल साउथ को एकजुट करने और वेनेजुएला के साथ पुराने रिश्तों में नई जान फूंकने की दिशा में बड़ा कदम है.