कौन थे बाघ हजारिका जिनके वजूद पर सीएम हिमंता ने उठाए सवाल जानें वो कहानी जिसे किताबों से बदलने की है तैयारी

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इतिहास की पाठ्यपुस्तकों को दोबारा लिखने का आदेश दिया है. उन्होंने हाईस्कूल के पाठ्यक्रम में दर्ज बाघ हजारिका के अस्तित्व पर गंभीर सवाल उठाए हैं. सरमा का दावा है कि हजारिका ने कभी अहोम सेनापति लचित बरफुकन के साथ मुगलों के खिलाफ युद्ध नहीं लड़ा था. अब शिक्षा विभाग ऐतिहासिक तथ्यों की सत्यता जांचकर नया सिलेबस तैयार करेगा, ताकि छात्रों को वास्तविक इतिहास पढ़ाया जा सके.

कौन थे बाघ हजारिका जिनके वजूद पर सीएम हिमंता ने उठाए सवाल जानें वो कहानी जिसे किताबों से बदलने की है तैयारी