IIT Kanpur के सात स्टार्टअप की बदली किस्मत MSME मंत्रालय देगा लाखों रुपए का फंड
IIT Kanpur के सात स्टार्टअप की बदली किस्मत MSME मंत्रालय देगा लाखों रुपए का फंड
IIT Kanpur: आईआईटी कानपुर की स्टार्टअप कंपनियां देश-विदेश में अपना लोहा मनवा चुकी हैं. इस बीच एमएसएमई मंत्रालय ने सात स्टार्टअप को लाखों रुपए का फंड देने का ऐलान किया है.
रिपोर्ट: अखंड प्रताप सिंह
IIT Kanpur: आईआईटी कानपुर की स्टार्टअप कंपनियां देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना लोहा मनवा चुकी हैं. अब आईआईटी के कुछ स्टार्टअप्स को एमएसएमई मंत्रालय लाखों रुपए के फंड देगा और उनके प्रोडक्ट को डेवलप करने में मदद करेगा. आईआईटी कानपुर ने कई ऐसे प्रोडक्ट तैयार किए हैं जो बेहद सफल साबित हुए हैं. चाहे कोरोना में स्वासा मास्क की बात हो या बेहद कम समय में वेंटिलेटर तैयार करना,आईआईटी कानपुर ने यह बखूबी करके दिखाया है.
आईआईटी कानपुर हमेशा से ही स्टार्टअप को बढ़ावा देता है. इसके अलावा स्टार्टअप को विशेषज्ञों का गाइडेंस भी मिलती है. हालांकि कई बार देखा जाता है कि पैसे ना होने की वजह से स्टार्टअप प्रोडक्ट के रूप में तब्दील नहीं हो पाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि एमएसएमई मंत्रालय अब स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए आगे आया है. आईआईटी कानपुर के कुल 7 स्टार्टअप को एमएसएमई मंत्रालय ने चुना है, जिनको डिजाइन इनोवेटिव स्कीम के तहत लाखों रुपए का फंड एमएसएमई मंत्रालय द्वारा दिया जाएगा. यह फंड स्टार्टअप के जो प्रोटोटाइप हैं उनको प्रोडक्ट के रूप में तब्दील करने में उनकी मदद करेगा.
जानिए कितनी और कैसे मिलेगी मदद
आपको बता दें कि एमएसएमई मंत्रालय डिजाइन इनोवेटिव स्कीम के तहत यूजी-पीजी छात्रों और डिजाइन डोमेन में काम करने वाले छात्रों को डेढ़ लाख रुपए तक की मदद करता है. इसके अलावा अगर छात्र छात्राएं जिन्होंने कोई स्टार्टअप किया है और उसका प्रोडक्ट तैयार कर लिया है और वह उसको बल्क में प्रोडक्ट बनाकर बेचना चाहते हैं. अगर वह इसके लिए इंडस्ट्री लगाना चाहते हैं तो ऐसे स्टार्टअप और लोगों को एमएसएमई मंत्रालय 40 लाख रुपए तक की मदद करता है.
इन स्टार्टअप की मदद करेगा एमएसएमई मंत्रालय
>>मैसर्स कानपुर राइटर्स
>>मैसर्स एलसीबी फर्टिलाइजर्स प्रा.लिमिटेड
>>मैसर्स असाट्रोबा टेक्नोलाजीज प्राइवेट लिमिटेड
>>मैसर्स एक्वाफ्रंट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लिमिटेड
>>मैसर्स वाटर एंड स्पाइसेस फूड्स प्रा.लिमिटेड
>>मैसर्स एग्रोन्वेस्ट सर्विसेस प्रा.लिमिटेड
>>विला मार्ट प्रा.लिमिटेड
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Iit kanpur, Indian startups, Kanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 10:08 IST