Kishtwar Encounter LIVE: किश्तवाड़ मुठभेड़ में 8 जवान घायल 2 की हालत गंभीर ग्रेनेड फेंक जंगल में भागे आतंकी
Kishtwar Terrorist Encounter LIVE: किश्तवाड़ के छतरू स्थित सोनार गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) शुरू किया था. इसी दौरान दो से तीन विदेशी आतंकवादियों के एक समूह ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और घेराबंदी तोड़ने के प्रयास में ग्रेनेड भी फेंके.