जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड जारी 26 मई को है परीक्षा कैसे करें डाउनलोड

JEE Advanced 2024 Admit Card: जेईई एडवांस्ड परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाएगी. आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जेईई मेन 2024 परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी इसी ऑफिशियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड जारी 26 मई को है परीक्षा कैसे करें डाउनलोड
नई दिल्ली (JEE Advanced 2024 Admit Card). दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक, जेईई एडवांस्ड परीक्षा 26 मई, 2024 (रविवार) को होगी. आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in से जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन आईआईटी मद्रास द्वारा किया जाएगा. आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड 2024 एडमिट कार्ड का लिंक 16 मई, 2024 को सुबह 10 बजे वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है. इस साल आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी जैसे टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करना जरूरी है. JEE Advanced 2024: 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा आईआईटी जेईई मेन परीक्षा में पास होने वाले 250284 स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र थे. इनमें से करीब 1.91 लाख परीक्षार्थियों ने जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. ये सभी स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे थे. आईआईटी मद्रास ने लंबे इंतजार के बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. किसी भी स्टूडेंट को इनके बिना एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी. JEE Advanced 2024 Admit Card: जेईई एडवांस्ड 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? नीचे लिखे 5 स्टेप्स के जरिए स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड जारी कर सकते हैं- 1- जेईई एडवांस्ड 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं. 2- वेबसाइट के होमपेज पर Important Announcements सेक्शन में सबसे ऊपर JEE Advanced 2024 Admit Card Link मिलेगा. उस पर क्लिक करें. 3- एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ समेत अन्य जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट करें. 4- JEE Advanced Login पेज खुल जाएगा. वहां आईआईटी जेईई हॉल टिकट 2024 मिल जाएग. 5- जेईई एडवांस्ड 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. उस पर दर्ज सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक कर लें. उसका प्रिंटआउट भी निकाल लें. ये भी पढ़ें: CBSE 10वीं में 100% मार्क्स के साथ बने नेशनल टॉपर, अब IIT में लेना है एडमिशन राजस्थान बोर्ड रिजल्ट कब आएगा? जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट Tags: Admit Card, IIT Madras, JEE Advance, JEE ExamFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 10:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed